योगदानकर्ताओं का विशेष आभार

हम एक क्रमबर्द्धिष्णु दाता एवं सहयोगी श्रृंखला के अंतर्गत कार्य करते हैं जो हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाती है, कि विश्व का हर व्यक्ति आसानी से अपने साथ हुई हिंसा की जानकारी देकर, जहां व्यवस्थित है वहीं सुरक्षित आवास प्राप्त कर सके । हमारे दाता और सहयोगी हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं, और उनके सहयोगिता, सहभागिता, निष्ठा एवं दृढ़ मनोभाव से हम वैयक्तिक हिंसा के मौलिक कारणों के खिलाफ कार्यवाही कर पा रहे हैं।

द्वारा समर्थित

 

 

उनका भी विशेष आभार

सारी सहयोग श्रृंखलाएं, आंचलिक सेवा संस्थान, एवं राष्ट्रीय शृंखलाएं जो समर्थन करतीं हैं, लीला. हेल्प में उपलब्ध सुविधाओं और अधिनियमों के लिए, और विशेष रूप से दिन प्रतिदिन जो आप जीवन रक्षी कार्य करते हैं, उसमें

और विशेष आभार उनको भी जिनसे सहायता मिली

  • Uber
  • Stichting Steunfonds Blijfgroep
  • UN Women National Committee, The Netherlands – Orange the world campaign 2020
Emergency website exit